मूली-गाजर चुकंदर की खुदाई के समय ध्यान रखें जरूरी बातें

20 January 2025

Pic Credit: pinterest

रबी सीजन में लगाई गई सब्जियां अब तैयार होने लगी हैं

Credit: pinterest

आपने भी रबी सीजन में मूली-गाजर या चुकंदर उगाई हैं तो ये खबर आपके लिए है

Credit: pinterest

ये सभी जड़ प्रजाति की सब्जियां हैं जिन्हें खोद कर निकाला जाता है

Credit: pinterest

लगभग 90 दिनों के बाद से ही सब्जियां तैयार होने लगती हैं

Credit: pinterest

इनकी खुदाई करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए

Credit: pinterest

खुदाई के एक हफ्ते पहले खेत की अच्छी सिंचाई कर लेनी चाहिए, ताकि नमी से मिट्टी हल्की रहे

Credit: pinterest

खुरपी की मदद से कुछ मूली-गाजर खोद कर निकालें ताकि उनकी औसत साइज पता चल सके

Credit: pinterest

औसत साइज के अनुसार ही मशीन या कुदाल को उतनी गहराई तक ले जाएं

Credit: pinterest

कुछ लोग पत्ते पकड़ कर उखाड़ने की कोशिश करते हैं इससे कई बार मूली-गाजर टूट जाते हैं, हमेशा अंत तक खोद कर ही निकालना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है