कैसै होती है इलायची की खेती? ये है सही तरीका

06 May 2024

Pic Credit: Pinterest

इलायची की खेती के लिए बारिश से पहले नर्सरी तैयार की जाती है

Credit: Pinterest

इसकी नर्सरी तैयार करने के लिए एक किलो बीज पर्याप्त हैं 

Credit: Pinterest

नर्सरी में जब इसके पौधे एक फीट तक बढ़ जाएं तब इसे खेत में लगाएं

Credit: Pinterest

इलायची के पौधे की रोपाई का सबसे सही समय बरसात का होता है

Credit: Pinterest

रोपाई के करीब दो साल बाद इसका पौधा फल देना शुरू कर देता है

Credit: Pinterest

फल लगने के बाद 15 से 25 दिन के अंतराल में इसकी तुड़ाई की जाती है

Credit: Pinterest

तुड़ाई करते वक्त ध्यान रहे कि फल पूरी तरह से पक जाए तब ही इसकी तुड़ाई करें

Credit: Pinterest

कटाई के बाद इसे दो प्रतिशत वाशिंग सोडा के घोल में 10 मिनट तक भिगोया जाता है

Credit: Pinterest

इसके बाद 14 से 18 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ना होता है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है