ग्रीष्मकालीन फसल करनी है तो ये बातें जरूर समझ लें

08 April 2025

Pic Credit: pinterest

बहुत से किसान रबी की फसलों के बाद ग्रीष्मकालीन फसलें भी करते हैं

Credit: pinterest

अगर आप भी ग्रीष्मकालीन फसल लगा रहे हैं तो कुछ टिप्स ले लीजिए

Credit: pinterest

पहली चीज तो ये कि रबी की फसलों के भंडारण में कोई लापरवाही ना करें

Credit: pinterest

ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए अप्रैल में मूंग, उड़द, मक्का और चारा फसलों की बुवाई कर सकते हैं

Credit: pinterest

मक्का में निराई-गुड़ाई, खरपतवार नियंत्रण और यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करें और फिर मिट्टी डालकर सिंचाई करें

Credit: pinterest

इन फसलों में खरपतवार, रोग और कीट नियंत्रण के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते ग्रीष्मकालीन जुताई शुरू कर दें

Credit: pinterest

कीट और रोग नियंत्रण के लिए कीटनाशक और कवकनाशकों का छिड़काव करें

Credit: pinterest

वहीं नील-हरित शैवाल उगाने के लिए क्यारियां बनाएं और शैवाल खाद डालें

Credit: pinterest

क्यारियों में हमेशा 5-10 सेमी पानी बनाए रखें. फलों के नए बाग लगाने के लिए पेड़ों का एक समान दूरी पर गड्ढे खोदें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है