ट्रैक्टर के डीजल टैंक में पानी चला जाए तो टेंशन नहीं, बस ये करें

23 April 2025

Pic Credit: pinterest

बहुत बार जाने-अनजाने में ट्रैक्टर के डीजल टैंक में पानी चला जाता है

Credit: pinterest

अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो जान लीजिए कि कैसे ठीक करें

Credit: pinterest

सबसे जरूरी बात ये है कि डीजल टैंक में पानी जाने पर ट्रैक्टर बिल्कुल स्टार्ट ना करें

Credit: pinterest

अगर आपने ट्रैक्टर स्टार्ट किया तो पानी फ्यूल पंप और इंजन तक पहुंच जाएगा

Credit: pinterest

ध्यान देने वाली बात ये है कि डीजल हल्का और पानी भारी होता है. ये आपस में कभी मिक्स नहीं होते

Credit: pinterest

ऐसे में डीजल टैंक में ऊपर की ओर होता है और पानी टैंक कि निचली सहत पर रह जाएगा

Credit: pinterest

इसलिए बस टैंक के नीचे लगा आउटलेट पाइप खोलकर धीरे-धीरे सारा पानी बहा लेना है

Credit: pinterest

इसे थोड़ा बहने दें और पानी के साथ हल्का डीजल भी बहा दें, ताकि टैंक में जरा भी पानी ना बचे

Credit: pinterest

जब डीजल टैंक की तलहटी में पानी ना दिखे और सिर्फ डीजल बचे तो वापस आउटलेट पाइप कस दें  

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है