बहुत सारे लोगों को अंदाजा भी नहीं होता और उनके ट्रैक्टर का क्लच खराब हो जाता है
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको ट्रैक्टर का क्लच खराब होने के लक्षण बता रहे हैं
Credit: pinterest
ये ध्यान दें कि ट्रैक्टर चलाते वक्त आपको इसके इंजन की पावर तो कम नहीं लग रही
Credit: pinterest
खास तौर पर इंजन पर लोड देते वक्त अगर पावर कम लगे तो ये क्लच खराब होने का लक्षण हो सकता है
Credit: pinterest
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक वक्त पर क्लच जब ज्यादा घिसने लगता है तो ये स्लिप होने लगता है
Credit: pinterest
इसके साथ ही कई बार ट्रैक्टर के गियर बदलते वक्त गियर बॉक्स से गियर फंसने की जोर से आवाज आती है
Credit: pinterest
या फिर ये भी हो सकता है कि गियर बदलते समय जोर का झटका महसूस हो ये भी क्लच खराबी का संकेत है
Credit: pinterest
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि क्लच प्लेट घिस चुकी होती हैं तो फ्लाइ व्हील को सही से ग्रिप नहीं कर पाती
Credit: pinterest
इसके अलावा क्लच का फ्री प्ले बहुत ज्यादा लगे या फिर ये बहुत कम लगे तो भी समझिए क्लच खराब हो रहा है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है