आमतौर पर कई किसान ट्रैक्टर से निकलने वाले धुएं को नजरअंदाज कर देते हैं
Credit: Pinterest
वैसे तो ट्रैक्टर को स्टार्ट करने पर इसमें से धुआं निकलना साधारण बात है
Credit: Pinterest
लेकिन अगर स्टार्ट होने के कुछ देर बाद भी धुआं लगातार आ रहा है तो ये समस्या का संकेत है
Credit: Pinterest
लेकिन ट्रैक्टर के धुएं का रंग इसकी सेहत और परेशानी के बारे में बहुत कुछ बताता है
Credit: Pinterest
अगर ट्रैक्टर में से सफेद धुआं आता है तो ये सिलेंडर में मिसफायरिंग का संकेत हो सकता है
Credit: Pinterest
इंजन के फ्यूल सिस्टम में हवा पहुंच रही होगी तो भी सफेद धुआं आ सकता है
Credit: Pinterest
अगर सायलेंसर में से काला या सिलेटी रंग का धुआं आ रहा तो एयर इनलेट चेक कर लें
Credit: Pinterest
काला धुआं वाल्व की गलत एडजस्टिंग या इंजेक्टर में डिफेक्ट की वजह से भी आ सकता है
Credit: Pinterest
वहीं अगर नीला धुआं आता है तो पिस्टन रिंग टूटी है और अत्यधिक डीजल जल रहा है
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है