कैसे टाइट करें ट्रैक्टर की फैन बेल्ट? ये हैक आएगा काम

13 February 2025

Pic Credit: pinterest

जो ट्रैक्टर ज्यादा चलते हैं उनकी फैन बेल्ट काफी जल्दी ढीली हो जाती है

Credit: pinterest

मगर कई सारे किसान व्यस्तता के चलते ढीली फैन बेल्ट को नजरंदाज कर देते हैं

Credit: pinterest

लेकिन लंबे समय तक फैन बेल्ट ढीली रह जाए तो ये बैट्री खराब भी कर सकती है

Credit: pinterest

इसलिए आज आप ढीली फैन बेल्ट कसने का एक हैक जान लीजिए

Credit: pinterest

होता ये है कि रेडिएटर की फैन बेल्ट अल्टनेटर पर चढ़ी होती है

Credit: pinterest

ये अल्टनेटर 2-3 पत्तियों के सहारे नटों से कसा होता है

Credit: pinterest

जब आप इन पत्तियों के नट ढीले करेंगे तो अल्टनेटर भी खिसका सकते हैं सही से नहीं घूमता है

Credit: pinterest

नट ढीले करके इस अल्टनेटर को थोड़ा दूर खिसकाने से फैन बेल्ट टाइट हो जाएगी

Credit: pinterest

इस तरह से फैन बेल्ट टाइट करते हुए और सही सेटिंग मिलाकर नट वापस कर दें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...