मिट्टी की टेस्टिंग के लिए कैसे लें सैंपल? कितना आएगा खर्चा

02 April 2025

Pic Credit: pinterest

मिट्टी की जांच के लिए आपको खेत 8-10 जगहों पर 4 इंच चौड़े और 6 इंच गहरे गड्ढे करने होंगे

Credit: pinterest

ये ध्यान रहे कि सैंपल ऐसी जगह से लें जहां आसपास पेड़, सिंचाई नाली या खाद के गड्ढे न हों

Credit: pinterest

अब खुरपी से सभी 8-10 गड्ढे की दीवार से 2.5 सेमी की मिट्टी की परत काटकर निकालें

Credit: pinterest

फिर सभी गड्ढों से निकाली मिट्टी अच्छे से मिलाएं और फिर चार हिस्सों में बांट लें

Credit: pinterest

मिट्टी को चार-चार के हिस्सों में तब तक बांटते रहें जब तक ये आधा किलो ना बचे

Credit: pinterest

मिट्टी में नमी होगी तो इससे परीक्षण पर असर पड़ेगा. इसलिए नमी है तो इसे छांव में सुखाएं

Credit: pinterest

अब किसान इस सैंपल को लेकर कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही मृदा परीक्षण लैब में ले जाएं

Credit: pinterest

यहां मिट्टी की जांच के लिए किसानों को 100 से 110 रुपये प्रति सैंपल की फीस देनी होगी

Credit: pinterest

अच्छी पैदावार के लिए फसल की बुआई से पहले और कटाई के बाद मिट्टी की जांच करानी चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है