बारिश में ट्रैक्टर का रखना है खयाल? ये जरूरी टिप्स जान लें 

06 August 2024

Pic Credit: social media

बरसात के मौसम में ट्रैक्टर का रखरखाव करने की कुछ अहम टिप्स हम आपको दे रहे हैं

Credit: social media

पहली कोशिश यही करें कि बरसात का मौसम आने से पहले ही ट्रैक्टर की सर्विस करा लें

Credit: social media

यदि ट्रैक्टर लंबे समय तक नहीं चलाना है तो एयर फिल्टर को साफ करें और पन्नी से ढक दें

Credit: social media

अगर आप ट्रैक्टर का हुड हटा देते हैं तो बरसात के मौसम में इसे वापस जरूर लगा लें

Credit: social media

बहुत सारे लोग ट्रैक्टर के कूलेंट में पानी मिलाते हैं, लेकिन बरसात में ऐसा बिल्कुल ना करें

Credit: social media

अगर आपका ट्रैक्टर पुराने मॉडल का है तो इसके डीजल टैंक पर लगे लिड को पन्नी से ढककर रखें

Credit: social media

इसके साथ ही पीटीओ शाफ्ट की भी कवरिंग लगा दें और स्टीयरिंग ऑयल की भी जांच कर लें

Credit: social media

बरसात में ट्रैक्टर की ग्रीसिंग सबसे जरूरी काम है. ग्रीसिंग करने से पुर्जों पर बारिश को कोई असर नहीं होगा

Credit: social media

इसके अलावा अगर पूरी बरसात के लिए ट्रैक्टर खड़ा करने से पहले क्लच लॉक जरूर कर दें

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है