घर पर कैसे करें ट्रैक्टर की सर्विसिंग? यहां जानें

27 October 2024

Pic Credit: pinterest

ट्रैक्टर को हर 300 घंटे चलाने के बाद सर्विस करना जरूरी होता है

Credit: pinterest

ट्रैक्टर की सर्विस में सबसे पहले इंजन के नीचे लगा बोल्ट खोलकर पुराना इंजन आयल बाहर निकाल लें

Credit: pinterest

अब डीजल फिल्टर को खोलकर साफ करें. ज्यादा खराब हो गया हो तो बदल सकते हैं

Credit: pinterest

ट्रैक्टर का एयर फिल्टर भी खोल लें और इसे डीजल से साफ कर लें

Credit: pinterest

इसके साथ ही फिल्टर ड्रम को भी एक कपड़े से साफ करें

Credit: pinterest

अब ट्रैक्टर के ब्रेक भी खोलकर डीजल से साफ करें और धुलाई भी कर दें

Credit: pinterest

अब इंजन के नीचे लगा बोल्ट कसकर एक कीप की मदद से नया इंजन ऑयल डालें

Credit: pinterest

इसके बाद रेडिएटर में कूलेंट भी चेक करें, अगर कम है तो इसे भर दें

Credit: pinterest

सर्विसिंग के दौरान ऑयल फिल्टर भी नया लगा दें और फिल्टर रबड़ भी बदलें

Credit: pinterest

अब पूरे ट्रैक्टर की अच्छे से ग्रीसिंग और ऑयलिंग कर दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है