इस समय पूरे उत्तर भारत में अत्यधिक पानी गिरा है जिससे गन्ने के खेतों में जलभराव हो गया
Credit: pinterest
इसलिए गन्ने को बचाने के लिए भारतीय गन्ना शोध संस्थान के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. एस.एस. सिंह ने कुछ उपाय बताए हैं
Credit: pinterest
सबसे पहले तो नालियां बनाकर या पंप लगाकर गन्ने के खेत का पानी जल्द से जल्द निकालना होगा
Credit: pinterest
जितने जल्दी खेत सूखेगा, फसल उतनी जल्दी बचेगी. इसके बाद फसल की ग्रोथ के लिए पोषण देना होगा
Credit: pinterest
जब खेत चलने लायक हो जाए तो जितना नाइट्रोजन आमतौर डालते हैं, उसका 20 फीसदी हिस्सा लें
Credit: pinterest
नाइट्रोजन की इसी मात्रा के साथ 30 किलो पोटाश का खेत में छिड़काव करें
Credit: pinterest
इसके अलावा 25 किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सल्फर डालें. ये फसल को ताकत देगा
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि जलभराव वाले खेत में फास्फोरस ना डालें, पानी भरने से इनमें पहले सी पर्याप्त फास्फोरस होता है
Credit: pinterest
इसके अलावा लाल सड़न यानि रेड राट और अन्य कीटों पर भी नजर बनाकर रखें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है