बरसात के मौसम में अगर आपके ट्रैक्टर के डीजल टैंक में पानी चला गया तो घबराए नहीं
Credit: pinterest
ट्रैक्टर के डीजल टैंक में पानी बाहर निकालना बहुत आसान है, बस सही तरीका जान लें
Credit: pinterest
सबसे पहली बात ये ध्यान रखें कि डीजल टैंक में पानी जाने पर ट्रैक्टर गलती से भी स्टार्ट ना करें
Credit: pinterest
क्योंकि ऐसा करने पर डीजल टैंक में गया ये पानी इंजन और फ्यूल पंप में तुरंत घुस जाएगा
Credit: pinterest
जरूरी बात ये है कि डीजल और पानी मिक्स नहीं होते. डीजल हल्का होता है और पानी भारी
Credit: pinterest
इसलिए टैंक में जाते ही पानी नीचे बैठ जाता है और डीजल ऊपर की ओर रह जाता है
Credit: pinterest
इसका फायदा उठाते हुए आप बस डीजल टैंक के नीचे लगा आउटलेट पाइप खोलें
Credit: pinterest
ये पाइप खोलते ही सारा पानी बाहर बहा दें और हल्का सा डीजल जब आने लगे तो उसे भी थोड़ा बहा दें
Credit: pinterest
जब दिखे कि अब सारी पानी निकल चुका है और सिर्फ डीजल ही बर रहा है, तब आउटलेट पाइप कसें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है