06 July 2025
By: KisanTak.in
अगर आपके पास बंद गैराज नहीं है तो हमेशा ट्रैक्टर को शेड या तिरपाल से अच्छी तरह ढककर रखें. ट्रैक्टर को सीधे बारिश में ना भीगने दें
Credit: pinterest
बरसात में ट्रैक्टर के टायर, गार्ड और चेसिस में कीचड़ जमा हो जाता है. बारिश में ट्रैक्टर को इस्तेमाल के बाद पानी से धोकर सुखाएं
Credit: pinterest
ट्रैक्टर में जहां भी धातु के ज्वाइंट या घर्षण वाले हिस्से हैं, जैसे- चेन, लीवर, एक्सल - वहां समय-समय पर ग्रीस या मशीन ऑयल जरूर लगाएं
Credit: pinterest
ट्रैक्टर पर अगर कहीं से पेंट उखड़ रहा है, तो उस हिस्से को साफ करके तुरंत रेड ऑक्साइड या फिर स्प्रे पेंट करें
Credit: pinterest
खासतौर पर इंजन, वायरिंग और बैटरी के पास पानी या नमी जमा ना होने दें. इसे सूखे कपड़े से साफ करते रहें और समय-समय पर इलेक्ट्रिक हिस्सों को चेक करें
Credit: pinterest
अगर ट्रैक्टर को आप कच्ची जमीन पर खड़ा करते हैं, तो उसके नीचे लकड़ी या ईंट रखें ताकि नमी सीधे नीचे से मेटल में न जाए
Credit: pinterest
अगर बरसात में ट्रैक्टर लंबे समय तक खड़ा है, तो हर 4-5 दिन में उसे स्टार्ट करके आगे-पीछे करे, ताकि पार्ट्स एक्टिव रहें
Credit: pinterest
बारिश में साइलेंसर और एयर इनलेट में किसी भी हाल में पानी ना घुसने दें. इन्हें हमेशा रबर कैप या मोटी पन्नी से ढककर रखें
Credit: pinterest
WD-40 जैसे एंटी-रस्ट स्प्रे खरीदकर ट्रैक्टर के छोटे-छोटे हिस्सों पर छिड़क सकते हैं. ये मेटल पर नमी नहीं जमने देता और जंग नहीं लगेगी
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है