बरसात में जंग ना पकड़ ले आपका ट्रैक्टर, ऐसे करें रखरखाव

06 July 2025

By: KisanTak.in

अगर आपके पास बंद गैराज नहीं है तो हमेशा ट्रैक्टर को शेड या तिरपाल से अच्छी तरह ढककर रखें. ट्रैक्टर को सीधे बारिश में ना भीगने दें

Credit: pinterest

ट्रैक्टर ढककर रखें

बरसात में ट्रैक्टर के टायर, गार्ड और चेसिस में कीचड़ जमा हो जाता है. बारिश में ट्रैक्टर को इस्तेमाल के बाद पानी से धोकर सुखाएं

Credit: pinterest

कीचड़ और गंदगी 

ट्रैक्टर में जहां भी धातु के ज्वाइंट या घर्षण वाले हिस्से हैं, जैसे- चेन, लीवर, एक्सल - वहां समय-समय पर ग्रीस या मशीन ऑयल जरूर लगाएं

Credit: pinterest

चेन और नट-बोल्ट की ग्रीसिंग

ट्रैक्टर पर अगर कहीं से पेंट उखड़ रहा है, तो उस हिस्से को साफ करके तुरंत रेड ऑक्साइड या फिर स्प्रे पेंट करें

Credit: pinterest

पेंट की परत चेक करें

खासतौर पर इंजन, वायरिंग और बैटरी के पास पानी या नमी जमा ना होने दें. इसे सूखे कपड़े से साफ करते रहें और समय-समय पर इलेक्ट्रिक हिस्सों को चेक करें

Credit: pinterest

इंजन और बैटरी के पास नमी

अगर ट्रैक्टर को आप कच्ची जमीन पर खड़ा करते हैं, तो उसके नीचे लकड़ी या ईंट रखें ताकि नमी सीधे नीचे से मेटल में न जाए

Credit: pinterest

नीचे लकड़ी या ईंट का बेस

अगर बरसात में ट्रैक्टर लंबे समय तक खड़ा है, तो हर 4-5 दिन में उसे स्टार्ट करके आगे-पीछे करे, ताकि पार्ट्स एक्टिव रहें

Credit: pinterest

हर 4–5 दिन में स्टार्ट करें

बारिश में साइलेंसर और एयर इनलेट में किसी भी हाल में पानी ना घुसने दें. इन्हें हमेशा रबर कैप या मोटी पन्नी से ढककर रखें

Credit: pinterest

एयर फिल्टर-साइलेंसर ढकें

WD-40 जैसे एंटी-रस्ट स्प्रे खरीदकर ट्रैक्टर के छोटे-छोटे हिस्सों पर छिड़क सकते हैं. ये मेटल पर नमी नहीं जमने देता और जंग नहीं लगेगी

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है

जंगरोधी स्प्रे करें