मटर को पाला पड़ने से कैसे बचाएं, ये उपाय आएंगे काम

25 November 2024

Pic Credit: pexels

सर्दी के दिनों में दिसंबर आते ही एक दम से ठंड बढ़ जाती है

Credit: pexels

ऐसी ठंड में मटर की फसल को पाला भी पड़ सकता है

Credit: pexels

इसलिए मटर को पाला पड़ने से बचाने के उपाय जान लीजिए

Credit: pexels

अगर पाला पड़ने की संभावना लगे तो खेत में हल्की सिंचाई कर दें

Credit: pexels

क्योंकि नमी वाली जमीन में गर्मी ज्यादा देर तक रहती है और तापमान काबू में आ जाता है

Credit: pexels

इसके साथ ही सल्फर (गंधक) का 0.1% घोल बनाकर भी फसल पर छिड़क सकते हैं

Credit: pexels

सल्फर छिड़कने से खेत में रासायनिक सक्रियता बढ़ती है और पौधों ठंड से बच जाते हैं

Credit: pexels

पाला पड़ने की संभावना हो तो मिट्टी की जुताई या गुड़ाई करने से बचना चाहिए  

Credit: pexels

वहीं यूरिया को 20 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव कर सकते हैं

Credit: pexels

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है