जायद फसलों पर भी पड़ता है बेमौसम बारिश का असर, रखें ये सावधानियां...

02 May 2025

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग जायद फसलों की भी खेती करते हैं

Credit: pinterest

मई के महीने में कई जगहों पर बेमौसम बारिश हो रही है या होने का अलर्ट है

Credit: pinterest

आपको बता दें कि बेमौसम बारिश से सब्जी की फसलें नष्ट हो सकती हैं

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि बेमौसम बारिश से फसलों की सुरक्षा कैसे करें

Credit: pinterest

इन दिनों ज्यादातर बेलदार फसलें उगाई जाती हैं इनके फलों को मिट्टी के संपर्क से ऊपर रखें

Credit: pinterest

खेत में पानी ना भरने पाए इसके लिए मेड़ों की कटाई पहले से ही कर के रखें

Credit: pinterest

थोड़ी-थोड़ी दूर में पौधों के बीच खेत के ढलान की ओर नालियां बनाएं

Credit: pinterest

पौधों को बांस या रस्सियों का सहारा दें ताकि बारिश और तेज हवा से पौधे टूटें ना

Credit: pinterest

इस तरह से आप बेमौसम बारिश से फसलों की सुरक्षा कर सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है