फूलगोभी की बुवाई का समय और बीज की मात्रा इसकी किस्मों के आधार पर चुनना होता है
Credit: Pinterest
फूल गोभी की बुवाई बीजों के रूप में नहीं बल्कि पौधों के रूप में की जाती हैं
Credit: Pinterest
फूलगोभी के बीज काफी छोटे होते हैं. पहले इसके पौधों को नर्सरी में तैयार किया जाता है
Credit: Pinterest
एक हेक्टेयर के खेत में 500 से 600 ग्राम अगेती किस्मों का बीज लगता है
Credit: Pinterest
माध्यम किस्म के लिए 350 से 400 ग्राम बीज की जरूरत होती है
Credit: Pinterest
वहीं पछेती किस्म के लिए 350 से 400 ग्राम बीजों चाहिए होता है
Credit: Pinterest
पहले 2-3 ग्राम कैप्टन या ब्रैसिकाल से इसके बीज प्रति किलो उपचारित कर लेना चाहिए
Credit: Pinterest
इसके 160 से 175 मिली लीटर को 2.5 लीटर पानी में मिलाना है
Credit: Pinterest
फिर प्रति पीस वर्ग मीटर के हिसाब से नर्सरी में जमीन को भी उपचारित करना होता है
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है