कम खर्च में कैसे तैयार करें धान की नर्सरी? यहां जानें

14 May 2025

By: KisanTak.in

आने वाले खरीफ सीजन के लिए धान की नर्सरी तैयार करने का अब समय आ गया है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको कम खर्चे में ही धान की नर्सरी तैयार करने का तरीका बता रहे हैं 

Credit: pinterest

खर्चा होगा कम

नर्सरी तैयार करने के लिए खेत को अच्छी तरह से 2-3 बार जोतकर मिट्टी को भुरभुरा बना लें

Credit: pinterest

खेत की जुताई

इसके बाद, डिस्क हैरो से जुताई करें और फिर कल्टीवेटर चलाएं. इससे नर्सरी जल्दी और स्वस्थ रूप से बढ़ेगी 

Credit: pinterest

डिस्क हैरो

अंतिम जुताई से पहले, खेत में सड़ी हुई गोबर की खाद और वर्मी कंपोस्ट डालकर अच्छी सें मिलाएं और खेत को समतल कर लें

Credit: pinterest

खाद डालें

इसके बाद  8 मीटर लंबी और 1.5 मीटर चौड़ी क्यारियां बनानी चाहिए. फिर बीज का डालना चाहिए

Credit: pinterest

क्यारी कैसी हो

धान का बीज बोने से पहले 4 ग्राम ट्राइकोडर्मा या 2.5 ग्राम कार्बेंडाजिम या थीरम से बीजोपचार करें

Credit: pinterest

बीजोपचार

जीवाणु झुलसा या जीवाणु धारी रोग की समस्या हो तो 25 किलो बीज के लिए 4 ग्राम स्ट्रेप्टोसाइक्लीन या 40 ग्राम प्लांटोंमाइसीन को मिलाकर पानी में रात भर भिगो दें और 24 से 36 घंटे तक जमाव होने दें

Credit: pinterest

जीवाणु झुलसा

बीज पर रात में बीच-बीच में पानी का छिड़काव करते रहें और दूसरे दिन छाया में सुखाकर नर्सरी में डाल दें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

नर्सरी में डालें