खेत के लिए ऐसे बनाएं जैविक कीटनाशक, बचेंगे हजारों रुपये

16 May 2024

Pic Credit: Pinterest

खेती-बाड़ी में किसान रासायनिक कीटनाशकों पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको नीम से देसी कीटनाशक बनाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: Pinterest

इसके लिए आपको सबसे पहले 10 लीटर पानी लेना होगा

Credit: Pinterest

इस पानी में 5 किलो नीम की हरी या सूखी पत्तियां और बारीक पिसी नीम की निंबोली डालिए

Credit: Pinterest

अब 10 किलो छाछ और 2 किलो गोमूत्र के साथ 1 किलो पिसा लहसुन भी मिला दें

Credit: Pinterest

अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं. अगले 5 दिनों तक इसे किसी बड़े बर्तन में सड़ने छोड़ दें

Credit: Pinterest

इस बीच रोजाना 2 से 3 बार इस घोल को लकड़ी से चलाते रहना है

Credit: Pinterest

जब इसका रंग दूधिया हो जाए तो 200 ml साबुन और 80 ml टीपोल मिला दें

Credit: Pinterest

इस तरह से बिना खर्चे के आपका देसी कीटनाशक तैयार हो जाएगा

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है