गोबर-गौमूत्र की खाद घर में कैसे बनाएं? सबसे आसान विधि जानिए

04 April 2024

Pic Credit: pinterest

इन दिनों खेत से लेकर घर के गार्डन में केमिकल खाद से दूरी बनाई जा रही है

Credit: pinterest

लोग पौधों की ग्रोथ के लिए ऑर्गेनिक खाद का यूज करते हैं

Credit: pinterest

ऑर्गेनिक खाद की बात आए तो गोबर से बनी खाद ही सभी के जेहन में आती है

Credit: pinterest

आइए घर में ऑर्गेनिक खाद तैयार करने के बारे में जान लेते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए 10 किलो गोबर और इतना ही गोमूत्र एक साथ मिलाएं

Credit: pinterest 

अब आपको लगभग दो किलो बेसन और गुड मिला लेना है

Credit: pinterest

लगभग 3 लीटर पानी मिला लीजिए और किसी छायादार जगह में रख दीजिए

Credit: pinterest

रोजाना इस पूरे घोल को डंडे से लगभग 5 मिनट तक मिलाना होगा

Credit: pinterest

हफ्ते भर बाद ये खाद उपयोग करने के लिए तैयार है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...