बरसात में ट्रैक्टर को मेनटेन करने के लिए कुछ चीजों का खयाल रखना जरूरी है
Credit: social media
बारिश का मौसम आने से पहली एक बार ट्रैक्टर की फुल सर्विस कराना चाहिए
Credit: social media
अगर ट्रैक्टर बरसात भर खड़ा छोड़ना है तो एयर फिल्टर साफ करके पन्नी से ढक दें
Credit: social media
जो लोग ट्रैक्टर का हुड (बोनट) हटा देते हैं, बसरात में उसे वापस लगा देना चाहिए
Credit: social media
इतना ही नहीं बारिश के मौसम में रेडिएटर की कूलेंट में पानी बिल्कुल ना मिलाएं
Credit: social media
ट्रैक्टर अगर काफी पुराना हो तो इसके डीजल टैंक के ढक्कन को पन्नी से ढक दें
Credit: social media
वहीं ट्रैक्टर की पीटीओ शाफ्ट की कवरिंग वापस कसने में भी लापरवाही ना करें
Credit: social media
बरसात में ट्रैक्टर खड़ा करने से पहले इसकी अच्छे से ग्रीसिंग भी कर देनी चाहिए
Credit: social media
वहीं पूरे बारिश के सीजन के लिए ट्रैक्टर खड़ा कर रहे हैं तो क्लच लॉक जरूर करें
Credit: social media
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है