06 October 2025
By: KisanTak.in
आज हम आपको आज असली जिंक सल्फेट की पहचान करना बता रहे हैं
Credit: pinterest
असली जिंक सल्फेट की पहचान है कि इसके दाने हल्के सफेद, पीले और भूरे रंग के होते हैं
Credit: pinterest
इसके कणों का आकार बारीक होता है और इसमें मैगनीशियम सल्फेट की मिलावट होती है
Credit: pinterest
अब साधारण तरीके से देखने पर इसके असली-नकली की पहचान करना मुश्किल होता है
Credit: pinterest
डी.ए.पी. के घोल मे जिंक सल्फेट का घोल मिलाने पर थक्केदार घना अवशेष बनाया जाता है
Credit: pinterest
जबकि डी.ए.पी. के घोल में मैगनीशियम सल्फेट का घोल मिलाने पर ऐसा नहीं होता है
Credit: pinterest
यदि जिंक सफेट के घोल मे पलती कास्टिक का घोल मिलायें तो सफेद मटमैला मांड जैसा अवशेष बनता है
Credit: pinterest
अगर इसमें गाढ़ा कास्टिक का घोल मिला दें तो ये अवशेष पूर्णतया घुल जाता है.
Credit: pinterest
इसी प्रकार यदि जिकं सल्फेट की जगह मैगनीशियम सल्फेट का प्रयोग किया जाय तो अवशेष नहीं घुलता है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest