नकली खाद कैसे पहचानें किसान? ये हैं कुछ पहचान

08 June 2025

By: KisanTak.in

सही खाद की बोरी पर कंपनी का लोगो, मैन्युफैक्चरिंग डेट, बैच नंबर और ISI या FCO मार्क जरूर होता है

Images: Kisan Tak

नाम और ISI मार्क देखें

सरकारी मानक बोरी का वजन 45 या 50 किलो होता है. वजन में कमी नकली होने की निशानी हो सकती है

बोरी का वजन 

असली यूरिया एकदम सफेद और चमकदार होता है. वहीं असली DAP काले या गहरे भूरे रंग के छोटे दाने होते हैं, जिनमें हल्की चमक होती है

रंग की जांच करें

DAP में हल्की अमोनिया जैसी गंध आती है. अगर गंध तेज या अजीब लगे तो वह नकली हो सकती है

गंध से पहचानें

अगर यूरिया असली है तो पूरी तरह पानी में घुल जाएगा और तलछट पर कुछ नहीं बचेगा. यूरिया नकली होगा तो घोलने पर तल में पाउडर या मिट्टी जैसी चीजें बच सकती हैं

पानी में घुलाव देखें

DAP को हाथ में रगड़ने पर असली दाने आसानी से नहीं टूटते. नकली DAP मिट्टी या राख जैसा लग सकता है

हाथ से मलकर देखें

नकली खाद डालने पर फसल में कोई असर नहीं दिखता या पत्तियां जलने लगती हैं. असली खाद असरदार होती है

खेत में असर 

अगर कोई व्यक्ति खुले में या थोक से बहुत सस्ते में खाद दे रहा है, तो वह नकली हो सकता है. सिर्फ रजिस्टर्ड डीलर से ही खरीदें

कम दाम या संदिग्ध स्रोत

अगर शक हो, तो खाद का सैंपल नजदीकी कृषि विभाग या प्रयोगशाला में जांच के लिए दें. हर जिले में यह सुविधा होती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

सरकारी लैब में जांच