बैंगन से भर जाएगी बगिया, बस इन बातों का रखें ध्यान

28 March 2024

Pic Credit: pinterest

बैंगन बहुत ही आसानी से उगने वाला पौधा माना जाता है

Credit: pinterest

बैंगन सब्जियों की खास किस्म है, बैंगन मसाला और भर्ता सभी को पसंद आता है

Credit: pinterest

आप भी बैंगन के पौधे लगा रहे हैं तो ये खबर खास आपके लिए है

Credit: pinterest

कई लोग बैंगन के पौधे लगा लेते हैं लेकिन मनमुताबिक पैदावार नहीं मिलती है

Credit: pinterest 

बैंगन के पौधों से अच्छी पैदावार के लिए खास बातों का ध्यान दें

Credit: pinterest

बुआई के बाद बैंगन के पौधों को पर्याप्त खाद पानी के साथ प्रकाश की जरूरत होती है

Credit: pinterest

पौधों में दिनभर की हल्की धूप मिलती रहनी चाहिए

Credit: pinterest

फूल आने की स्थिति में पौधों की भरपूर सिंचाई करें, जलनिकासी की व्यवस्था होनी चाहिए

Credit: pinterest

फास्फोरस से भरपूर राख से बनी खाद का छिड़काव करें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...