26 May 2025
By: KisanTak.in
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए e-KYC कराना जरूरी है. इसके बिना अगली किस्त रुक सकती है
Credit: pinterest
पीएम किसान निधि की e-KYC कराने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
Credit: pinterest
इसके बाद होमपेज पर दाईं ओर “e-KYC” का विकल्प दिख रहा होगा. आप इस पर क्लिक करें
Credit: pinterest
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. वहां ध्यान से चेक करके अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और “Search” पर क्लिक करें
Credit: pinterest
फिर आपका जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है, वह नंबर वहां डालें क्योंकि उसी पर ओटीपी (OTP) आएगा
Credit: pinterest
जैसे ही मोबाइल नंबर डालेंगे, आपके आधार लिंक मोबाइल पर एक 6 अंकों का ओटीपी आएगा, उसे सही-सही भर दें
Credit: pinterest
जब ओटीपी भर दें तो उसके बाद “Submit” या “Authenticate” पर क्लिक करना होगा
Credit: pinterest
अगर सारी जानकारी सही है, तो स्क्रीन पर “e-KYC Successful” लिखा आएगा. इसका मतलब आपका काम पूरा हो गया
Credit: pinterest
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या OTP नहीं आ रहा, तो नजदीकी CSC केंद्र या जन सेवा केंद्र पर जाकर e-KYC कराएं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest