हमारे देश में ज्यादातर छोटे किसान हैं, जिनके पास खेती की पर्याप्त जमीन नहीं है
Credit: pinterest
खेती के लिए कम जमीन वाले किसानों को अच्छी कमाई के लिए खेती का तरीका बदलना होगा
Credit: pinterest
अगर आपके पास एक चक में एक एकड़ भी जमीन है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं
Credit: pinterest
इसके लिए आपको खेती के तरीके में बदलाव करना होगा, आइए जानें
Credit: pinterest
सबसे पहले खेत की अच्छी जुताई करें और उसे क्यारियों में बांट दीजिए
Credit: pinterest
खेत के चारों तरह लहसुन और अदरक की कलियां और कंद रोप दीजिए
Credit: pinterest
खेत के बीच बंटी क्यारियों में गाजर, चुकंदर और मूली के बीज रोप दीजिए
Credit: pinterest
किसी साइड में आलू उगा दीजिए, ध्यान रहे आलू खेत के ढलान वाले किनारे में ना उगाएं
Credit: pinterest
किसी साइड में चना उगाएं, इस तरह से मिश्रित खेती से तगड़ी कमाई होगी
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है