सूरजमुखी की खेती से होगी तगड़ी कमाई, तरीका जानिए

13 August 2025

By: KisanTak.in

अगर आप भी किसान हैं और खेती करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो सूरजमुखी उगाएं

Credit: pinterest

सूरजमुखी की खेती खरीफ और रबी दोनों ही सीजन में की जा सकती है

Credit: pinterest

आपको बता दें कि सूरजमुखी सिर्फ फूल ही नहीं एक तिलहन फसल भी है

Credit: pinterest

सूरजमुखी की खेती के लिए खेत की अच्छी जुताई कर गोबर की खाद मिलाएं और पाटा चला लें

Credit: pinterest

अब सीड ड्रिल की मदद से कतारों में सूरजमुखी के बीजों की बुवाई करें

Credit: pinterest

एक हेक्टेयर के खेत में हाइब्रिड वाले 05 किलो बीज की जरूरत होती है

Credit: social media

सूरजमुखी के बीज रोपने से 12 घंटे पहले पानी में भिगो लें और 2-4 घंटे तक छांव में सूखाकर रोपें

Credit: social media

निराई-गुड़ाई करें, मिट्टी की नमी बनाए रखें इससे फूलों की अच्छी ग्रोथ होती है

Credit: social media

जब फूल पीछे से पूरी तरह से पीले हो जाएं तो कटाई करें, 3-4 महीने का वक्त लगता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest