⁠हर जगह क्यों नहीं होती काली मिर्च की खेती, जानिए

14 May 2025

By: KisanTak.in

काली मिर्च आपने देखा होगा ये मसालों की खास किस्म होती है

Credit: pinterest

बहुत अधिक मांग होने के कारण काली मिर्च की कीमत भी खूब होती है

Credit: pinterest

काली मिर्च की मांग और कीमत

हालांकि काली मिर्च की खेती आप कहीं भी नहीं कर सकते हैं

Credit: pinterest

आसानी से नहीं उगती काली मिर्च 

काली मिर्च उगाने के लिए विशेष तरह के जलवायु की जरूरत होती है

Credit: pinterest

काली मिर्च के लिए खास जलवायु

काली मिर्च उष्णकटिबंधीय वाला पौधा माना जाता है

Credit: pinterest

उष्णकटिबंधीय वाला पौधा

इसकी खेती के लिए उच्च वर्षा और आर्द्रता की जरूरत होती है

Credit: pinterest

काली मिर्च के उच्च वर्षा

तापमान  23°C से 32°C और औसत तापमान 28°C माना जाता है

Credit: pinterest

काली मिर्च के लिए तापमान

मिट्टी की बात करें तो काली मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है

Credit: pinterest

काली मिट्टी की जरूरत

इनके पौधे अधिक धूप भी नहीं सह सकते हैं, इसलिए हर जगह उगाना संभव नहीं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

धूप से बचाने की जरूरत