गेहूं के खेत में जिंक-सल्फेट कितना और कैसे डालें यहां जानें...

20 February 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में बड़े पैमाने में गेहूं की खेती की जाती है

Credit: pinterest

गेहूं की खेती के मामले में भारत का चीन के बाद दूसरा स्थान है

Credit: pinterest

लेकिन कुछ किसानों की शिकायत रहती है कि उनके खेत से गेहूं की अच्छी पैदावार नहीं मिलती

Credit: pinterest

इसका सबसे बड़ा कारण है खेत में जिंक सल्फेट की कमी होना

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि जिंक और सल्फेट का कितना और कैसे उपयोग करना चाहिए

Credit: pinterest 

सबसे पहले 200 लीटर पानी में एक किलो जिंक सल्फेट मिला लें

Credit: pinterest

अब इसमें आधा किलो बुझा हुआ चूना मिलाकर मलमल के कपड़े से छान लें

Credit: pinterest

ऐसे में एक एकड़ के खेत में छिड़काव करने के लिए घोल तैयार हो गया है

Credit: pinterest 

इस घोल के बाद गेहूं में लगे रोग और पोषक तत्वों की कमी दूर होगी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...