4WD ट्रैक्टर के टायरों में कितनी होनी चाहिए हवा? जानिए

28 February 2025

Pic Credit: pinterest

आजकल किसान भाई 4WD ट्रैक्टर खूब खरीद रहे हैं

Credit: pinterest

लेकिन 4WD ट्रैक्टर के टायरों में हवा का प्रेशर 2WD से अलग होता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको 4WD ट्रैक्टर के टायरों में हवा का सही प्रेशर बता रहे हैं

Credit: pinterest

दरअसल, ट्रैक्टर में सड़क और खेत के लिए अलग-अलग टायर प्रेशर चाहिए होता है

Credit: pinterest

इसलिए जब आप ट्रैक्टर को खेत में चला रहे हैं तो इसके अगले टायरों में 24 PSI हवा रखें

Credit: pinterest

वहीं खेत में चलाते वक्त 4WD ट्रैक्टर के पिछले टायरों में 17 PSI हवा होनी चाहिए

Credit: pinterest

अगर 4WD ट्रैक्टर को आप सड़क पर चला रहे हैं तो इसके पिछले टायरों में 20 PSI हवा होनी चाहिए

Credit: pinterest

4WD ट्रैक्टर को सड़क पर दौड़ाते वक्त अगले टायरों में 28 PSI हवा का प्रेशर रखें

Credit: pinterest

टायरों को मेंनटेन करने के लिए अपने पास भी एक एयर प्रेशर मापने के लिए मीटर रख लें 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है