एक हेक्टेयर में टमाटर उगाने के लिए बीज और खाद का फॉर्मूला समझें

18 November 2024

Pic Credit: pinterest

अगर आप बड़े पैमाने में टमाटर की खेती करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है

Credit: pinterest

आपको बताते हैं कि एक हेक्टेयर के खेत में कितना बीज और खाद डालना चाहिए

Credit: pinterest

एक हेक्टेयर में टमाटर उगाने के लिए नवंबर-दिसंबर का महीना उपयुक्त माना जाता है

Credit: pinterest

टमाटर की खेती के लिए भुरभुरी जुताई करें और फिर 45-60 दूरी पर क्यारियां बनाएं

Credit: pinterest

इन क्यारियों में भी 45-60 सेमी की दूरी पर बीजों की रोपाई करनी है

Credit: pinterest

उन्नत किस्मों की 350-400 ग्राम और संकर किस्मों की 200-250 ग्राम बीज की जरूरत पड़ती है

Credit: pinterest

प्रत‍ि हेक्टेयर 100 kg नाइट्रोजन के साथ 60 kg फॉस्फोरस और 60kg पोटाश की जरूरत होगी

Credit: pinterest

हाइब्रिड किस्मों के लिए 213kg नाइट्रोजन, 240kg फॉस्फोरस एवं 250Kg पोटाश डालें

Credit: pinterest

टमाटर की अधिकांश किस्में लगभग तीन महीने में तैयार होने लगती हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है