एक एकड़ में कितने बीघा जमीन होती है? हर राज्य का अलग हिसाब

07 January 2025

Pic Credit: pinterest

भारत में जमीन नापने के भी कई सारे पैमाने चलते हैं

Credit: pinterest

आधिकारिक रूप से जमीन नापने के लिए एकड़ को इकाई माना जाता है

Credit: pinterest

मगर गांवों में अनाधिकारिक रूप से जमीन नापने के लिए बीघा को इकाई माना जाता है

Credit: pinterest

लेकिन अलग-अलग राज्यों में बीघा छोटा-बड़ा होता है, जिससे सभी को कन्फ्यूजन रहता है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि एक 1 एकड़ में कितने बीघा जमीन होती है

Credit: pinterest

अगर बिहार की बात करें तो वहां 1 एकड़ में 1.6 बीघा जमीन होती है

Credit: pinterest

मगर उत्तर प्रदेश में 1 एकड़ में 1.568 बीघा और उत्तराखंड में 5 बीघा नापा जाता है

Credit: pinterest

मध्य प्रदेश में तो 3.63 बीघा जमीन मिलाकर 1 एकड़ बनता है और पश्चिम बंगाल में 3.025 बीघा

Credit: pinterest

वहीं हरियाणा और पंजाब में 4 बीघा जमीन को 1 एकड़ माना जाता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है