रोटावेटर के फायदे किसानों को दिलाएंगे तगड़ा मुनाफा, उपयोग करें

05 July 2025

By: KisanTak.in

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग खेती करते हैं, इन दिनों खरीफ फसलों की बुवाई शुरू है

Credit: pinterest

खरीफ फसलों की बुवाई शुरू

आप भी खरीफ सीजन में खेती करना चाहते हैं तो उससे पहले खेत की खास तैयारी कीजिए

Credit: pinterest

खेत की खास तैयारी

खेत की तैयारी में रोटावेटर का इस्तेमाल कीजिए, इसके बाद आप कई बदलाव देख पाएंगे

Credit: pinterest

रोटावेटर का इस्तेमाल करें

रोटावेटर का इस्तेमाल खेत की बुवाई से पहले किया जाता है, इससे खेत की सफाई करें

Credit: pinterest

खेत की बुवाई से पहले 

रोटावेटर खेत की मिट्टी को भुरभुरी करता है जिससे उसकी गुणवत्ता में बढ़ोतरी होती है

Credit: pinterest

मिट्टी को भुरभुरी करें

रोटावेटर पुरानी फसलों के अवशेष को साफ करता है, इससे खेत को समतल भी किया जाता है

Credit: pinterest

फसलों के अवशेष साफ

रोटावेटर का इस्तेमाल करने से मिट्टी नम होती है साथ ही उसकी जलधारण क्षमता भी बढ़ती है

Credit: pinterest

मिट्टी नम होती है

इससे मिट्टी में कीट, रोग और फफूंद का खतरा भी नहीं रहता है, फसल अच्छी तैयार होती है

Credit: pinterest

रोग और फफूंद का खतरा भी नहीं

रोटावेटर को ट्रैक्टर में जोड़ कर चलाया जाता है, इससे किसानों के समय और मेहनत की बचत होती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

समय और मेहनत की बचत