दुनिया के सबसे बड़े फल कटहल की खेती को समझिए

03 February  2024

Pic Credit: pexels 

कटहल दुनिया का सबसे बड़ा फल है लेकिन इसकी सब्जी बनती है

Credit: pexels 

सब्जी के अलावा कटहल का अचार भी बनाया जाता है

Credit: pexels 

कटहल के कई हेल्थ बेनेफिट्स भी होते हैं इसलिए इसकी खेती फायदेमंद है

Credit: pexels 

आइए जान लेते हैं कि कटहल की खेती कब की जाती है

Credit: pexels 

किसी भी पौधों की बागवानी बरसात में की जाती है लेकिन फरवरी-मार्च का महीना भी बेस्ट है

Credit: pexels 

कटहल की खेती के लिए गर्म जलवायु बेहतर मानी जाती है

Credit: pexels 

उचित दूरी बनाते हुए एक हेक्टेयर के खेत में 120-140 पौधे रोप सकते हैं

Credit: pexels 

खेत में केमिकल खादों की बजाय देसी खादों का इस्तेमाल अधिक फायदेमंद होगा

Credit: pexels 

कटहल के पेड़ 4-5 साल में बढ़िया फल देने लगते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...