15 July 2025
By: KisanTak.in
मकड़ी एक ऐसी जीव है जिसे हम अपने घरों में बिल्कुल पसंद नहीं करते
Credit: pinterest
मगर यही मकड़ी खेतों में किसानों की असली दोस्त की तरह काम करती है
Credit: pinterest
दरअसल, मकड़ियां किसानों के लिए मित्र कीट की श्रेणी में आती हैं
Credit: pinterest
खेत में जो भी हानिकारक कीट होते हैं, ये मकड़ियां उन्हें खा जाती हैं
Credit: pinterest
जैसे धान के खेत में होने वाला फुदका कीट, मैगेट और पत्ती लपेटक को नियंत्रित करती है
Credit: pinterest
दरअसल, मकड़ियां इन कीटों के बच्चों और लारवा को खा जाती है और ये फैल नहीं पाते
Credit: pinterest
इसलिए मकड़ियां जैविक खेती करने में किसानों की असली दोस्त साबित होती हैं
Credit: pinterest
गोलाकार मकड़ी, चार जबडे वाली मकड़ी, थैली वाली मकड़ी, भेड़िया मकड़ी और बौनी मकड़ी ज्यादा काम की हैं
Credit: pinterest
ये मकड़ियां गोभी, मिर्च, खट्टे फल, सेब, धान, कपास, टमाटर, बैंगन और फूलों की खेती की रक्षा करती हैं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest