13 July 2025
By: KisanTak.in
बंजर जमीन में खजूर की खेती करके राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के किसान विजय सिंह गोदारा ने कमाल कर दिया
इस किसान ने अपनी 11 एकड़ बंजर जमीन पर 15 साल पहले टिश्यू कल्चर से तैयार खजूर के पौधे लगाए थे
विजय ने पंक्ति-से-पंक्ति की दूरी और पौधे-से-पौधे की दूरी, दोनों 8 मीटर रखकर खजूर के पौधे लगाए
11 एकड़ में कुल 680 पौधे लगे. 220 बरही किस्म, 118 खुनिज़ी, 190 खलास और बाकी मेडजूल किस्म के पौधे हैं
खजूर के इन पौधों में 5 साल बाद फल आने लगे. एक खजूर के पेड़ पर करीब 400-500 रुपये का खर्चा लगता है
बरही किस्म से 2 क्विंटल प्रति पौधा, खुनिज़ी से 120-125 किलो और खलास से 60-65 किलो खजूर प्रति पौधा मिलता है
विजय सिंह बताते हैं कि औसतन एक पेड़ से 3500 से लेकर 4000 रुपये तक का खजूर प्राप्त हो जाता है
विजय को खजूर से एक एकड़ में 2.25 लाख रुपये की आमदनी हो रही है. यानी 11 एकड़ से 25 लाख की कमाई
खेत से सीधे खजूर बेचने 35 रुपये प्रति किलो बिकता है, मगर पैकेट बनाकर बेचने पर 55-60 रुपये प्रति किलो रेट मिलता है
All Images: Kisan Tak
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है