खेत में नेचुरल मल्चिंग की तरह कैसे काम करती है धनिया और मेथी? समझिए

15 May 2025

By: KisanTak.in

मॉडर्न खेती में मल्चिंग एक बेहत कारगर तकनीक है. मगर इससे फसल की लागत बढ़ती है  

Credit: pinterest

मगर धनिया और मेथी दोनों ही फसल के लिए एक प्राकृतिक मल्चिंग की तरह काम कर सकते हैं

Credit: pinterest

नेचुरल मल्चिंग

धनिया और मेथी की पत्तियां मिट्टी की सतह को ढककर पानी के वाष्पीकरण को कम करती हैं 

Credit: pinterest

नमी संरक्षण

यह खरपतवारों को पनपने से रोकते हैं क्योंकि वे धूप को मिट्टी तक पहुंचने से रोकते हैं 

Credit: pinterest

खरपतवार नियंत्रण

जब धनिया और मेथी के पौधे मर जाते हैं, तो वे मिट्टी में सड़कर कार्बनिक पदार्थ प्रदान करते हैं

Credit: pinterest

मिट्टी की उर्वरता

धनिया और मेथी के पौधे मिट्टी के तापमान को ठंडा रखने में मदद करते हैं, खासकर गर्मी के मौसम में

Credit: pinterest

तापमान कंट्रोल

धनिया और मेथी के पौधे बारिश या हवा से मिट्टी बहने से बचती है और इसका कटाव रोक लेते हैं

Credit: pinterest

मिट्टी का कटाव

इसके अलावा धनिया और मेथी मिट्टी में केंचुए और लाभदायक जीवाणुओं को भी बढ़ाते हैं

Credit: pinterest

सूक्ष्म जीवों के लिए अच्छा

फसल के साथ धनिया और मेथी लगाने से वे खेती की सुरक्षा के साथ अतिरिक्त कमाई भी करा देते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

अतिरिक्त कमाई