ट्रैक्टर का माइलेज बढ़ाना है तो ये हैक्स आएंगे काम

11 March 2025

Pic Credit: pinterest

बहुत सारे किसान अपने ट्रैक्टर के खराब माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको ट्रैक्टर का माइलेज बढ़ाने की कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

पहली बात तो ये कि ट्रैक्टर का माइलेज इससे किए जाने वाले काम पर निर्भर करता है

Credit: pinterest

जब आप खेत में जुताई या बुवाई कर रहे हैं तो ट्रैक्टर को चौड़ाई में नहीं, लंबाई में चलाएं

Credit: pinterest

जब भी ट्रैक्टर से हैवी-ड्यूटी काम करें तो पहले इसका एयर क्लीनर भी साफ कर लें

Credit: pinterest

हर महीने इसका इंजन ऑयल भी चेक करें कि कितना जल चुका है और कितना कम हो गया

Credit: pinterest

हमेशा ट्रैक्टर को सही गियर में चलाने की कोशिश करें और गियर बदलने में आलस ना करें

Credit: pinterest

वहीं ऐसी जगह जहां ट्रैक्टर के पहिए स्लिप हो रहे हों, वहां जबरदस्ती करने से बचें

Credit: pinterest

अगर सड़क पर ट्रैक्टर लंबा चलाना है तो इसकी छतरी भी खोलकर रख दें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है