घर में आसानी से लगाएं 'शैंपू' का पौधा, नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत

12 May 2025

By: KisanTak.in

भारत में रीठा को पारंपरिक रूप से प्राकृतिक शैम्पू के रूप में जाना जाता है

Credit: pinterest

लेकिन इसके अलावा एक और अनोखा पौधा है जिसे "शैम्पू प्लांट" कहा जाता है

Credit: pinterest

इसका नाम है शैम्पू जिंजर या जिंजिबर ज़रुमबेट, यह अदरक की एक खास किस्म है

Credit: pinterest

इसे बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, इसे वाइल्ड जिंजर के नाम से भी जाना जाता है

Credit: pinterest

इसके फूलों से निकलने वाले रस का उपयोग शैम्पू और कंडीशनर के रूप में किया जा सकता है

Credit: pinterest

इस पौधे को आप दो तरीकों से उगा सकते हैं – बीज के माध्यम से या राइजोम (जड़ से)

Credit: pinterest

आप इसे किसी नर्सरी से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं

Credit: pinterest

यह पौधा इनडायरेक्ट या पार्शियल लाइट में अच्छी तरह बढ़ता है, इसे सीधी धूप से बचाना चाहिए

Credit: pinterest

इस पौधे को आप घर के अंदर खिड़की वाले कमरे में रख सकते हैं, लेकिन खिड़की से इसकी दूरी करीब तीन मीटर हो

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है