खुशखबरी! 40 रुपये किलो मिलेंगे टमाटर, लेकिन कैसे...

देश में बीते दो महीने से जारी टमाटर की कीमतों आसमां छू रही हैं

300 रुपये किलो तक टमाटर बाजार में बेचा गया है

सरकार की कोशिशों के चलते टमाटर  फ़िर से रसोई की शोभा बढ़ाने लगा है

टमाटर की कीमतें अब फिर से बजट में आ चुके हैं

बीते 14 जुलाई से सरकार ने लोगों को प्लान के तहत सस्ते में टमाटर मुहैया कराने शुरू कर दिए थे

केंद्र सरकार के दिए गए निर्देश के तहत होलसेल और रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमतों में गिरावट आई है

सहकारी संस्थाएं एनसीसीएफ और नाफेड 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचना शुरू करेंगी

अगर ऐसा होता है तो वाकई लोगों के लिए खुशी की बात होगी

टमाटर को महंगा हुए करीब 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं

input:Aajtak