गेहूं से कोसों दूर रहेगा घुन, ये देसी उपाय आएगा काम

16 September 2024

Pic Credit: Pinterest

किसान गेहूं को अच्छा भाव मिलने तक अपने घर पर ही रख लेते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन स्टोर किए हुए गेहूं में घुन लगने का खतरा सबसे ज्यादा होता है

Credit: Pinterest

इसलिए आज घुन से गेहूं को बचाने का देसी तरीका जान लीजिए   

Credit: Pinterest

दरअसल, तीखी सुगंध वाली चीजों से घुन दूर रहता है

Credit: Pinterest

लिहाजा गेहूं रखते वक्त कपूर, लौंग, नीम की पत्तियां रख दें

Credit: Pinterest

इसके अलावा गेहूं के साथ रोड़ा वाला नमक रखने से भी घुन नहीं लगेगा

Credit: Pinterest

वहीं सूखे पुदीने की पत्तियां या फिर करेले के सूखे छिलके भी असरदार रहते हैं

Credit: Pinterest

टंकी में गेहूं रखते वक्त इसमें पहले नीचे नीम की पत्तियां भी बिछा दें

Credit: Pinterest

लेकिन टंकी में नीम की पत्तियां बिछाने से पहले आधे घंटे तेज धूप में सुखाना जरूरी है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है