धान की पूरी फसल रह जाएगी बौनी, खतरनाक है ये वायरस

14 July 2025

By: KisanTak.in

अगर आप धान की खेती कर रहे हैं तो एक वायरस से सतर्क रहने की जरूरत है

Credit: pinterest

एक बार फिर से धान की खेती में बौनेपन की बीमारी तेजी से फैल रही है

Credit: pinterest

दरअसल, धान की फसल में बौनेपन का रोग फिजी वायरस के कारण हो रहा है

Credit: pinterest

ये वायरस पौधों में तेला नाम के कीट के माध्यम से एक पौधे से दूसरे पौधे तक फैलता है

Credit: pinterest

यह तेला कीट एक संक्रमित पौधों से रस चूसकर स्वस्थ पौधों में फिजी वायरस फैला देता है

Credit: pinterest

बहुत सारे इलाकों में किसान इसे सफेद फुदका कीट या चेपा भी कहते हैं

Credit: pinterest

फिजी वायरस से फसल को बचाने के लिए इस तेला कीट पर समय से नियंत्रण करना होगा

Credit: pinterest

धान की फसल की अच्छे से निगरानी करें और अगर ये कीट दिखे तो सतर्क हो जाएं

Credit: pinterest

कीट दिखने पर 12 से 15 दिन के पौधों में फिजी वायरस से बचाव के लिए कीटनाशक छिड़कें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest