काला अमरूद बनाएगा अमीर, जानें कैसे होती है खेती

29 August 2024

Pic Credit: pinterest

काले अमरूद की खेती सामान्य अमरूदों की तुलना में कम खर्चीली होती है

Credit: pinterest

बाजार में काले अनरूद का दाम भी साधारण अमरूद से ज्यादा मिलता है

Credit: pinterest

काले अमरूद के फल का वजन करीब 100 ग्राम तक होता है

Credit: pinterest

लेकिन काले अमरूद की खेती करने से पहले किसानों को अपनी मिट्टी की जांच करा लेना चाहिए

Credit: pinterest

काले अमरूद की खेती के लिए दोमट मिट्टी अच्छी रहती है

Credit: pinterest

जब खेत की जुताई करें तो पाटा चलाकर मिट्टी समतल जरूर कर लें

Credit: pinterest

इसके अलावा खेत में पर्याप्त जल निकासी का भी ध्यान रखें

Credit: pinterest

जब काले अमरूद के पेड़ लग जाएं तो कटाई और छटाई करते रहें

Credit: pinterest

काले अमरूद के पौधों की रोपाई के 2 से 3 साल बाद फल लगने शुरू हो जाएंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है