किसान अप्रैल में उगाएं ये फसलें, कम समय में बंपर मिलेगी पैदावार

11 April 2025

Pic Credit: pinterest

देश के कई राज्यों में रबी फसलों की कटाई खत्म होने वाली है

Credit: pinterest

ऐसे में किसान इस महीने जायद सीजन वाली फसलों की खेती कर सकते हैं

Credit: pinterest

अप्रैल में किसान कई फसलों की खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि आखिर इस महीने क्या उगाना बेस्ट रहेगा

Credit: pinterest

यह समय साठी मक्का और बेबी कॉर्न की खेती के लिए अनुकूल है

Credit: pinterest

दोनों ही फसलें 60 से 70 दिनों में पककर तैयार हो जाती हैं

Credit: pinterest

इन दिनों बेबी कॉर्न काफी चलन में है और ये मक्का कच्चा ही बिक जाता है

Credit: pinterest

वहीं होटलों में बेबी कॉर्न की सलाद, सब्जी, पकौड़े और सूप काफी फेमस हैं

Credit: pinterest

इस महीने गन्ने की खेती करना भी किसानों के लिए फायदेमंद है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है