अब पान की खेती पर भी सब्सिडी, लाभ लेते ही बढ़ेगी किसानों की आय

25 November 2023

Pic Credit: pinterest

लौकी के बारे में तो आप सब अच्छी तरह से जानते हैं

Credit: pinterest

लौकी अपने हेल्दी गुणों के कारण फेमस हरी सब्जियों की लिस्ट में है

Credit: pinterest

आपने लौकी की गोल, लंबी और कई तरह की किस्में जरूर देखी होंगी

Credit: pinterest

आज आपको इससे हटकर एक बेहद अनोखी लौकी के बारे में बताते हैं

Credit: social media

अगर हम कहें कि छः फिट की लंबी लौकी है तो आसानी से यकीन नहीं होगा

Credit: kisantak

बहराइच जनपद के शेखदाहिर गांव के रहने वाले जिया उल हक ने उगाई है ये लौकी

Credit: kisantak

जिया उल हक प्राकृतिक तरीके से खेती करते हैं, इन्होंने 2 मीटर की लौकी उगाई है

Credit: kisantak

किसान जिया उल हक को कृषि विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है

Credit: kisantak

2018 में ही उन्होंने 22 फीट लंबा गन्ना भी पैदा किया है

Credit: pinterest

(Input- धर्मेंद्र सिंह, रिपोर्टर किसानतक)