कहीं ज्यादा जुताई से खेत ना हो जाए खराब, जानिए नुकसान

07 May 2025

Pic Credit: pinterest

ज्यादातर किसान तो यही मानते हैं कि अच्छी जुताई से फसल भी अच्छी होती है

Credit: pinterest

मगर सच बात तो ये है कि खेत की ज्यादा जुताई करना भी हानिकारक हो सकता है

Credit: pinterest

कृष‍ि वैज्ञान‍िकों के मुताब‍िक अत्यधिक जुताई करने से म‍िट्टी की संरचना में गिरावट आती है

Credit: pinterest

दरअसल, अत्यधिक जुताई करने से म‍िट्टी बारीक कणों (पाउडर) में बदल जाती है

Credit: pinterest

और जब तेज हवा चलती है या तेज बारिश में ये बारीक मिट्टी आसानी से उड़कर दूसरे जगह चले जाते हैं

Credit: pinterest

मिट्टी का कटाव होने की वजह से म‍िट्टी की उत्पादकता में कमी आने लगती है

Credit: pinterest

लिहाजा बारानी क्षेत्रों में खेतों की ज्यादा जुताई से क‍िसानों को बचना चाहिए

Credit: pinterest

इसके साथ ही बार-बार जुताई करने से मिट्टी के सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं

Credit: pinterest

वहीं जुताई से मिट्टी के अंदर मौजूद खरपतवारों के बीज सतह पर आ जाते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है