खरीफ में जबरदस्त कमाने के लिए उगाएं तिल, जानिए उगाने की विधि

03 July 2024

Pic Credit: Pinterest

इन दिनों देश में खरीफ फसलों की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है

Credit: Pinterest

आज आपको कम पानी और अधिक मुनाफे वाली तिल के बारे में बताने जा रहे हैं

Credit: Pinterest

तिल तिलहन फसल है इससे निकलने वाले तेल के कई उपयोग हैं

Credit: Pinterest

तिल की खेती ऐसी जमीनों में होती है जहां बारिश का पानी नहीं रुकता है

Credit: Pinterest

इसके लिए पूरे खेत की अच्छी जुताई कर लें और गोबर की खाद चलाकर पाटा चला लें

Credit: Pinterest

अब तिल और रेत मिलाकर खेत में छींटकर भी बुवाई कर सकते हैं और सीड ड्रिल से भी

Credit: Pinterest

बुवाई के 3-4 हफ्तों के बाद तिल के खेत में निराई-गुड़ाई जरूर करें

Credit: Pinterest

तिल की फसल में झुलसा और अंगमारी रोग लग सकते हैं, एक्सपर्ट्स से पूछकर केमिकल छिड़कें

Credit: Pinterest

जब पत्तियां पीली और दाने परिपक्व हो जाएं तो कटाई कर लें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है