ताकत और माइलेज दोनों में जानदार है ये ट्रैक्टर, दाम बजट में   

27 August 2024

Pic Credit: pinterest

ज्यादातर मध्यम स्तर के किसान 40 से 50 एचपी के ट्रैक्टर चुनते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको एक जानदार 40-50 एचपी का ट्रैक्टर बता रहें हैं

Credit: pinterest

आयशर 485 ट्रैक्टर पर किसान इसके दमदार इंजन की वजह से भरोसा करते हैं

Credit: pinterest

आयशर 485 डीआई में एक 3 सिलेंडर वाला 45 एचपी का इंजन है

Credit: pinterest

इससे सभी जरूरी काम जैसे, जुताई, बुआई और थ्रेशिंग शामिल है

Credit: pinterest

आयशर 485 सुपर डीआई कल्टीवेटर, रोटावेटर, प्लाऊ जैसे सभी तरह के उपकरण पर काम करता है

Credit: pinterest

इस ट्रैक्टर के पावरफुल हाइड्रोलिक की 1650 Kg की लिफ्टिंग कैपेसिटी है

Credit: pinterest

इसके साथ ही आयशर 485 सुपर डीआई पर किसानों को 2 साल की वारंटी मिलती है

Credit: pinterest

आयशर 485 की कीमत 6.40 लाख रुपये से शुरू होकर 6.70 लाख रुपये तक जाती है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है