20 May 2025
By: KisanTak.in
गर्मी इतनी भीषण पड़ रही है कि लू केवल इंसान ही नहीं बल्कि फसलों को भी लगने का डर है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको फसल को लू से बचाने के कुछ कारगर उपाय बता रहे हैं
Credit: pinterest
पौधों को सीधे सूर्य के प्रकाश और गर्मी के तनाव को कम करने के लिए कपड़े या किसी और चीज का शेड बनाएं
Credit: pinterest
खेत में पर्याप्त पानी की सप्लाई बनाए रखें, लेकिन अधिक पानी देने से बचें, जो गर्मी के तनाव को बढ़ा सकता है
Credit: pinterest
मल्च मिट्टी की नमी को बनाए रखने, मिट्टी के तापमान को कम करने और पानी की हानि को रोकने में मदद कर सकता है
Credit: pinterest
इस मौसम में ऐसी फसलों की किस्मों चुनें जो गर्मी सहन करने के लिए विकसित की गई हों
Credit: pinterest
खेत के तापमान को कम करने के लिए कूलिंग सिस्टम, जैसे कि धुंध या फॉगिंग सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि ज्यादा तेज धूप या गर्मी के दौरान फसल में खाद का प्रयोग न करें क्योंकि यह उलटा असर डाल सकता है
Credit: pinterest
ऐसी गर्मी में पौधों पर किसी तरह के केमिकल कीटनाशक न छिड़कें. पौधों को जैविक खाद दें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest