जिन खेतों में नहीं रुकता बारिश का पानी वहां उगाएं ये दो फसलें, बंपर कमाई होगी

04 July 2025

By: KisanTak.in

बारिश का मौसम आते ही देश में खेती की तैयारी शुरू हो जाती है, खरीफ वाली फसलें उगाई जाने लगती हैं

Credit: pinterest

खरीफ वाली फसलें

खरीफ की खास फसल धान होती है और धान की खेती के लिए भरपूर पानी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

धान की खेती के लिए भरपूर पानी

कुछ ऐसे भी खेत होते हैं जिसमें बारिश का पानी नहीं रुक पाता है, उन खेतों के लिए खास फसल के बारे में जानिए

Credit: pinterest

असिंचित जमीन

जिन खेतो में बारिश का पानी नहीं रुकता है वहां से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

Credit: pinterest

कम पानी ज्यादा कमाई

ऐसे खेत में आप सोयाबीन और तिल की खेती करें जो खरीफ सीजन की खास फसल मानी जाती है

Credit: pinterest

सोयाबीन और तिल

आपको बता दें कि तिल तिलहनी फसल है इसके बीजों से कई फूड आयटम्स भी बनाए जाते हैं

Credit: pinterest

तिल तिलहनी फसल है

सोयाबीन की बात करें तो ये दलहन और तिलहन फसल दोनों है इसे प्रोसेस करके कई फूड आयटम्स भी बनाए जाते हैं

Credit: pinterest

सोयाबीन खास फसल

आपको बता दें कि इन दोनों ही फसल की बंपर डिमांड होती है, लगभग 3-4 महीने में दोनों फसलें तैयार हो जाती हैं

Credit: pinterest

दोनों ही फसल की बंपर डिमांड

इन फसलों को उगाने के लिए बहुत अधिक पानी की भी जरूरत नहीं होती, जुलाई-अगस्त में खेती करें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

जुलाई-अगस्त में खेती करें