छोटे और सीमांत किसानों के लिए बींस की खेती किसी एटीएम से कम नहीं
Credit: pinterest
इसलिए आज कम जगह में बींस की खेती करने का तरीका जान लीजिए
Credit: pinterest
खेत में एक बार बींस लगान पर आप इससे तीन साल तक फसल ले सकते हैं
Credit: pinterest
बींस रबी सीजन की प्रमुख फसल है और पौष्टिक होने के साथ ही खेतों की भी उर्वरा शक्ति बढ़ाता है
Credit: pinterest
इसकी बुवाई अक्टूबर के महीने में की जाती है और 60 दिनों के अंदर ही पहली फसल तैयार हो जाती है
Credit: pinterest
1 बीघे में बींस की खेती करने के लिए सिर्फ एक किलो बीज लगता है जो करीब 2200 रुपये का आएगा
Credit: pinterest
इसकी मल्चिंग में एक बीघे में 1500 रुपये का खर्चा आएगा. कुल मिलाकर 1 बीघे में 30 हजार रुपये की लागत
Credit: pinterest
1 बीघे में बींस की 30 क्विंटल तक पैदावार मिल जाएगी. यानी मुनाफा 1 लाख रुपये से अधिक का होगा
Credit: pinterest
यानी छोटे किसान बींस की खेती से 30 हजार की लागत लगाकर प्रति बीघा 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है